भिलाई-दुर्ग में बजेगा सायरन, आज होगा राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए सख्त निर्देश

रायपुर। नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आपातकालीन परिस्थितियों में आमजन की जागरूक प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 7 मई 2025 को देशव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है। यह अभ्यास देश के 244 जिलों में होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले को प्रमुख केंद्र के रूप में चुना गया है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने निर्देशित किया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का राज्य में कड़ाई से पालन हो। उन्होंने कहा कि यह मॉकड्रिल न केवल हमारी तैयारियों की परीक्षा है, बल्कि जनजागरूकता का भी महत्वपूर्ण माध्यम है। मॉकड्रिल के अंतर्गत नागरिकों, छात्रों व स्वयंसेवकों को आपातकालीन प्रशिक्षण, अग्निशमन सेवाओं की तत्परता, दुर्घटना के समय निकासी योजनाओं का परीक्षण, तथा सेना और नागरिक सुरक्षा इकाइयों के बीच समन्वय जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर अभ्यास कराया जाएगा।

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सीमा पर बढ़ी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए भिलाई में विशेष रूप से ब्लैकआउट मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है। इसमें नागरिकों को अंधेरे में सतर्कता, सुरक्षा उपाय और आपदा में संयम बनाए रखने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अभ्यास में जिला प्रशासन, नागरिक सुरक्षा विभाग, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस, स्कूल-कॉलेज के छात्र, स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय नागरिक सक्रिय भागीदारी करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस राष्ट्रीय अभ्यास को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *