
पहल्गाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए सभी प्रकार के आयात और निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय की 2 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार, अब न केवल प्रत्यक्ष (Direct) बल्कि अप्रत्यक्ष (Indirect) व्यापार पर भी रोक लगा दी गई है।
विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023 में संशोधन करते हुए कहा गया है कि अगले आदेश तक पाकिस्तान से किसी भी तरह का सामान भारत नहीं आ सकेगा, और न ही भारत से पाकिस्तान भेजा जाएगा। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
वाणिज्य मंत्रालय उन सभी उत्पादों की सूची तैयार कर रहा है, जिन पर यह प्रतिबंध लागू होगा। यह कार्रवाई पाकिस्तान को कूटनीतिक और आर्थिक रूप से गहरी चोट पहुंचाने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।