पुतिन ने पीएम मोदी से की बात, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा — पाकिस्तान को सख्त संदेश

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वैश्विक प्रतिक्रिया तेज हो गई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि पुतिन ने निर्दोष नागरिकों की हत्या पर गहरी संवेदना जताते हुए दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कड़े रुख का संदेश देते हुए, अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को भी चेतावनी दी है।

दोनों नेताओं ने भारत-रूस के विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने का संकल्प दोहराया। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं भी दीं और उन्हें भारत में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, हालांकि दुर्गम पर्वतीय और जंगलों से घिरे इलाके में आतंकियों को पकड़ना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। खुफिया जानकारी के अनुसार, इस हमले की योजना दो महीने पहले बनाई गई थी और इसमें शामिल आतंकी उच्च स्तर का सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक पूर्व पाकिस्तानी पैरा कमांडो बताया जा रहा है, जो इस इलाके की भूगोल और सैन्य रणनीति में दक्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *